Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा । थाना फेज 2 पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की बाइक बरामद

 


नोएडा । थाना फेज 2 पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की बाइक बरामद


नोएडा। दिनांक 16-12-19 को श्री बृजेश सिंह  निवासी इटावा B-49  कंपनी में नौकरी करने वाली अपनी बहन को छोड़ने के लिए बाइक UP 16 CF 2863 स्प्लेंडर से आया था । बाहर गाड़ी खड़ी करके बहन के साथ अंदर  चला गया । वापस आकर  देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी ।इस संबंध में थाना फेज 2 पर  मु अ सँ 1066/19 धारा 379 IPC दर्ज कराया था ।


इसकी विवेचना उ0 नि0 वीरेंद्र सिंह के सुपुर्द हुई । विवेचना के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि इस घटना से  कुछ दिन पहले वादी की बहन बबली के कंपनी के गार्ड रूम में रखे  बैग में बाइक की दूसरी चाबी और चेकबुक में से एक हस्ताक्षरित व एक ब्लेंक चेक  गायब हो गए थे तथा गायब चेक का नम्बर 390219 SBI था ।     विवेचक को शक हुआ कि कंपनी में काम करने वाला ही  कोई व्यक्ति घटना मे लिप्त हो सकता है । दिनांक 16-12-19 को ही वादी की बहन बबली के मोबाइल पर ब्लेंक चेक डिश ऑनर होने का मैसेज प्राप्त हुआ । यह बात पता चलने पर विवेचक ने जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि यह चेक तीर्थ प्रसाद नामक व्यक्ति के खाते में  बबली के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से लगाया गया था ।


 


तीर्थ प्रसाद ने पूछताछ मे बताया की यह चेक उसके साले रामप्रकाश ने यह कहकर दिया था कि कंपनी में काम करने वाली बबली से मैने उधार लिए है। परंतु रामप्रकाश फरार हो गया ।दिनांक 28-12-19 मुखबिर की सूचना पर रामप्रकाश को चोरी गई बाइक के साथ मंडी चौराहे से गिरफ्तार किया गया । इसके कब्ज़े से बबली का हस्ताक्षरित चेक भी बरामद हुआ है । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमे में धारा 420,411 IPC की बढ़ोतरी कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- रामप्रकाश पुर मइयादीन निवासी हरदुआ थाना नया गांव ,सतना (म0 प्रदेश)
बरामदगी- बाइक स्प्लेंडर UP 16 CF 2863
चेक संख्या - 390217 स
SBI


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ