Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने ऑटो चालक इतिश के साथ मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने ऑटो चालक इतिश के साथ मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया



नोएडा। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा चौराहे पर 26 दिसंबर को ऑटो चालक इतिश के साथ मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों की पिटाई की वजह से ऑटो चालक को दिल का दौरा पड़ गया था और उसकी मौत हो गई थी।



थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष शावेज खान ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले ऑटो चालक इतिश के साथ 26 दिसंबर को मनोज, मनीष, रविंद्र गुप्ता तथा नितिन उर्फ सोनू गुप्ता ने रंगदारी का विरोध करने पर मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि इनकी मारपीट की वजह से इतिश को दिल का दौरा पड़ गया था और उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में चारों के खिलाफ इतिश के रिश्तेदार राजू ने थाना सेक्टर 58 में हत्या का मामला दर्ज कराया था।



थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि ऑटो चालक की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामित चारों आरोपियों को रंगदारी वसूलने की धारा में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक रविंद्र गुप्ता अपने आपको मीडिया कर्मी बता रहा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ