नोएडा पुलिस (Noida Police )ने 3 गैंग ( Gang) समेत, 127 बदमाशों पर गैंगस्टर (Gangstar)की कार्रवाई
नोएडा । 127 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, एक पुलिसकर्मी पर भी गैंगस्टर लगा, 3 गैंग समेत कई बदमाशों पर एक्शन, सिपाही सुंदर भाटी के लिए काम करता है, डीएम-एसएसपी ने पीसी कर दी जानकारी।
आपको बता दे कि अपराध की दुनिया में सुंदर भाटी (Sundar Bhati ),अनिल दुजाना (Anil Dujana )और रणदीप भाटी (Randeep Bhati) अपने नाम से चर्चा में है। जिले के सभी थानों में पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान की जा रही है।कारवाई के दौरान पकड़े गये बदमाशों के तार इन तीनों गैंगों से जुड़े हुये मिल रहे है। ऐसे कई बदमाशों को पुलिस ने चिह्नित किया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों गैंग संगठित अपराध को अंजाम देते थे।इन गैंग को जड़ से खत्म करने के लिए ही गैंगस्टर एक्ट (Gangster) की कार्रवाई की गई है।
आज तीनों गैंग के बदमाशों के नाम और उनकी हिस्ट्रीशीट का खुलासा डीएम बीएन सिंह ( DM BN Singh) एवं एसएसपी वैभव कृष्ण के स्तर से प्रेस वार्ता के दौरान कही। बताया कि जरायम की दुनिया के कई बड़े नाम पुलिस की लिस्ट में शामिल हैं। सभी को एक-एक कर बेनकाब किया जाएगा। कई बदमाशों की पहुंच नामीगिरामी लोगों तक है। हालांकि, पुलिस ने बदमाशों को शरण देने वाले लोगों के बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन, ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ