नए वर्ष में जनपद के कोटेदारों के लिये नई खुशखबरी,16 जनवरी 2020 से समस्त राशन कोटेदारों के यहां पहुंचाया जाएगा राशन
जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से 16 जनवरी 2020 से समस्त राशन कोटेदारों के यहां पहुंचाया जाएगा राशन
नोएडा। जिला अधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से जनपद में डोर स्टेप डिलीवरी का जनवरी में होगा शुभारंभ, उचित दर विक्रेताओं द्वारा अर्थात राशन कोटेदारों द्वारा कई वर्षों से डोर स्टेप डिलीवरी की मांग की जा रही थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा पिछले माह नवंबर में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के साथ बैठक करके टेंडर को स्वीकृति प्रदान कर दी थी। आरएफसी मेरठ द्वारा अब डोर स्टेप डिलीवरी की प्रक्रिया के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित कर दिया है।
अब राशन के कोटेदारों को ब्लॉक विपणन गोदाम पर नहीं जाना होगा उनकी दुकान पर ही राशन जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा पहुंचाया जाएगा, जिससे कोटेदारों को राहत मिलेगी। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह का राशन जनवरी 2020 में 16 तारीख से सभी राशन कोटेदारों के यहां पहुंचाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ