Ad Code

Responsive Advertisement

नए साल की पार्टी मनातें वक़्त , लड़कियों रखना चाहिए ,इन बातों का ख्याल 

नए साल की पार्टी मनातें वक़्त , लड़कियों रखना चाहिए ,इन बातों का ख्याल 



नए साल का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। ऐसे में हर कोई साल 2019 की विदाई और नए साल का स्वागत जश्न मनाकर करना चाहता है। 2020 कुछ ही समय में दस्तक देने वाली है, लेकिन ऐसा करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। जिनकी अनदेखी करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।   
 
शराब से दूरी बनाए-
अधिकांश लोगों के लिए पार्टी का मतलब शराब होता है, लेकिन आप दोस्तों के साथ गाना गा कर, डांस कर के और अच्छा खाना खा कर पार्टी मना सकते है. अगर आप शराब पिटे भी है तो सिमित मात्रा में लें. शराब पीने के बाद वाहन न चलाएं, न अपने दोस्तों को चलाने दें। ज्यादा शराब से एसिडिटी हो सकती है और सुबह हेंगओवर परेशानी खड़ी कर सकता है।
 


 
ड्रिंक करने से बचें-
न्यू ईयर पार्टी में दोस्तों या बॉयफ्रेंड के साथ जा रही हैं तो ड्रिंक करने से बचें या फिर अपनी ड्रिंक खुद ही बनवाएं। ऐसा में आपअपने साथ होने वाले जुर्म से बचेंगी। 
खुद को सर्दी से बचाएं-
देश में ज्यादातर जगहों में कड़ाके की ठण्ड पद रही हैं. ऐसे में आप पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ अपने कपड़ो पर भी विशेष ख्याल रखें क्योकि नए साल की पार्टी आधे रात के बाद भी होती है. और ऐसे में अपने बच्चो का विशेष ख्याल रखें। 
 
अपना ड्रिंक खुद बनाएं-
न्यू ईयर पार्टी में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया ड्र‍िंक स्वीकार न करें। यह आपको किसी बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है। कई बार बेहोशी में कुछ घटनाएं हो जाती हैं जो जीवनभर का पछतावा दे जाती हैं। 



 
सोशल मीडिया पर शेयर न करें जानकारी-
पार्टी से लौटने तक सोशल मीडिया पर अपना नंबर, पता या लोकेशन कभी पोस्ट न करें । सोशल मीडिया पर शेयर की गई आपकी जानकारी को कोई भी आसानी से पढ़ सकता है और उसका मिसयूज कर सकता है।


-पेपर स्प्रे रखें साथ-
न्यू ईयर पार्टी से लौटते समय या देर रात सफर करते समय हमेशा अपने बैग में एक पेपर स्प्रे जरूर रखें। इससे आप जरूरत के समय खुद को सेफ रख पाएगीं । 
 
पैरेंट्स को बताकर जाए 
नए साल की पार्टी में आप जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप कहां जा रही हैं और किसके साथ जा रही हैं। इसकी जानकारी अपने घर में पैरेंट्स को देकर जाएं। इसके अलावा अपनी लाइव लोकेशन अपने पैरेंट्स से शेयर कर सकती हैं जिससे वो आपको ट्रैक कर सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ