नायब तहसीलदार सदर ने विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओं के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
नोएडा । भारत निर्वाचन आयोग एवं गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार सिंह ने विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण अभियान को लेकर तहसील सदर जनपद गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों पर तैनात भी बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी।
उन्होंने रविवार को आयोजित होने वाले विशेष मतदाता पुर्ननिरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में सभी बीएलओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुये निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुर्ननिरीक्षण अभियान के कार्य में कोई लापरवाही न बरती न जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी 2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर कराए जाने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में सभी पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से महिला मतदाताओं एवं 18 से 19 आयु वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकरण कराने के लिए आगामी 29 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान आयोजित कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान 29 दिसंबर 2019 दिन रविवार को सभी बूथ लेबिल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा आने वाले मतदाताओं को मतदाता सूचियों का निशुल्क निरीक्षण कराने के साथ ही मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं से मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित कराने के लिए उनके आवेदन प्राप्त करेंगे।इस दौरान सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ