Ad Code

Responsive Advertisement

कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव देश चुनाव समिति, घोषणापत्र समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया


कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव देश चुनाव समिति, घोषणापत्र समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया



कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति, घोषणापत्र समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया जिनमें प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपाड़ा के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है।



पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की अगुवाई में घोषणापत्र समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रचार समिति, अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में चुनाव प्रबंधन समिति और मुकेश शर्मा की अगुवाई में मीडिया समन्यव समिति गठित की गई है। पार्टी के कार्यक्रमों से दूर चल रहे जनार्दन द्विवेदी को भी जगह दी गई है।


 


इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतर रही है। महाराष्ट्र और झारखंड में मिली जीत के बाद कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली में कांग्रेस का मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी से होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 'हाथ' खाली रह गए थे। कुल 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने अकेले 67 सीटे जीती थीं। बाकी की तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थी। माना जा रहा है कि दिल्ली में फरवरी में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 22 फरवरी 2020 तक दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यकाल खत्म हो रहा है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ