Ad Code

Responsive Advertisement

जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भीषण शीत लहर और बढ़ती ठण्ड के चलते आज संयुक्त जिला अस्पताल, सेक्टर-30, नोएडा में मरीज़ों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये।

 


जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भीषण शीत लहर और बढ़ती ठण्ड के चलते आज संयुक्त जिला अस्पताल, सेक्टर-30, नोएडा में मरीज़ों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये।




नोएडा । जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भीषण शीत लहर और बढ़ती ठण्ड के चलते आज संयुक्त जिला अस्पताल, सेक्टर-30, नोएडा में मरीज़ों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये। समिति के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि कांत ने बताया कि आये दिन सर्दी का कहर जारी है और इसीलिए उनकी समिति ने गरीबों को कम्बल बांटने का फैसला लिया है। आगे भी समिति कम्बलों के वितरण का कार्य करेगी और गरीब और मज़लूम लोगों को ठण्ड में सिहरने नहीं देगी।



इस मौके  पर समिति के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि कांत मिश्रा, मुख्य संरक्षक ए. एन. धवन, संरक्षक अनिल मिश्रा, संरक्षक एस.पी. गौड़,  अध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा, महासचिव शिवलाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कौशिक, सचिव राजेश अवाना, डॉ. दीपाली दीक्षित, प्रज्ञा पाठक, नीलम चौधरी, सतेन्द्र पवार, रोहित बेरी, रोहन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ