Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कोहरे के चलते आपस में टकराए कई वाहन, दो की मौत, 10 से अधिक घायल

*


दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कोहरे के चलते आपस में टकराए कई वाहन, दो की मौत, 10 से अधिक घायल


*


*रेवाड़ी ।*दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह बावल के निकट कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दाे लोगों की मौत हुई है, जबकि दस से अधिक लोग  घायल बताये जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।



जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह साबन चौक के निकट घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गये। टकराने वालों वाहनों में सवारियों से भरी बस, ट्रक, कार व पिकअप आदि गाड़ियां शामिल है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद बावल, कसौला थाना व ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वही बावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।


 


मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।  हादसे के कारण हाईवे पर लगा जाम। तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। पुलिस द्वारा ट्रेफिक को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है। वाहनों को हटाने के लिए मौके पर क्रेन भी बुलाई गई है। तथा घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ