बादल पुर थाने बाकी पुलिस ने एनसीआर में पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 चोरी की मोटर साइकिल बरामद।
नोएडा । एनसीआर क्षेत्र मे दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 चोरी की मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 28.12.2019 की रात्रि मे थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एनटीपीसी कट के पास दो नफर अभि0गण 1. सादाब पुत्र अयूब नि0 सफियाबाद लोटी थाना मुढाली जनपद मेरठ 2. सादमान पुत्र अजहर नि0सफियाबाद लोटी थाना मुढाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिले बरामद हुई । बरामदगी के संबंध मे थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 454/19 धारा 411/414/482 भादवि बनाम सादाब व सादमान पंजीकृत किया गया है ।
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तारशुदा अभि0गण सादाब व सादमान द्वारा एनसीआर क्षेत्र मे दो पहिया वाहन चोरी करके बिक्री करके अवैध तरीके से धन अर्जित करते है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. सादाब पुत्र अयूब नि0 सफियाबाद लोटी थाना मुढाली जनपद मेरठ
2. सादमान पुत्र अजहर नि0सफियाबाद लोटी थाना मुढाली जनपद मेरठ
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0 454/19 धारा 411/414/482 भादवि बनाम . सादाब व सादमान
बरामदगी का विवरण
1. स्प्लेंडर रंग ब्लैक बिना नंम्बर इंजन नंम्बर चेचिस न0 घिसा हुआ
(2) स्पलेण्डर ब्लैक आगे पीछे यूपी 15 बीएल 2156
(3) एफ जैड बिना न0
(4) पल्सर रंग ब्लेक आगे पीछे यूपी 25 जैड 9920 न0 की नम्बर प्लेट
(5)स्पेलण्डर ब्लू ब्लेक आगे पीछे यूपी 16 बीजे 7387 न0 की प्लेट लगी है
(6) हीरो स्पलेण्डर आगे पीछे यूपी 14 सीएन 8645 न0 की नम्बर प्लेट लगी है
(7) प्लेटिना रेड आगे पाछे नम्बर प्लेट नही लगी है
(8) स्पलेण्डर बिना नम्बर जिसका चेचिस न0 इंजन न0 घिसा हुआ अस्पष्ट पडने मे आ रहा है
(9) मोटरसाइकिल अपाचे रंग सफेद आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी है
(10)पेशन रंग रेड जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नही लगी है
0 टिप्पणियाँ