Ad Code

Responsive Advertisement

वेंडर जौन किराया नीति के विरोध में पथ विक्रेताओं ने सभा कर किया ऐलान 10 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण का फिर करेंगे घेराव "सीटू"

वेंडर जौन किराया नीति के विरोध में पथ विक्रेताओं ने सभा कर किया ऐलान 10 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण का फिर करेंगे घेराव "सीटू"



नोएडा, पथ विक्रेताओं से नोएडा प्राधिकरण द्वारा दुकान लगाने हेतु घोषित मासिक किराये व अग्रिम एडवांस लेने की नीति और पथ विक्रेताओं के विभिन्न मुद्दों पर शिमला पार्क  सेक्टर-12 नोएडा पर 30 नवम्बर, 2019 को पथ विक्रेताओं की आम सभा हुई। सभा को  दिल्ली रेहड़ी पटरी खोमचा हाकर्स यूनियन के महासचिव मोहम्मद शकील, विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेन्जर, रविन्द्र शाह, पूनम देवी, रामध्दीन,चुन्नू पांडे, रामेश्वर स्वामी, मन्टू कुमार, ओम नारायण, महेन्द्र, मदन प़साद, भीखू प़साद आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण ने एक तरफा निर्णय लेकर रेहड़ी-पटरी फुटपाथ पर दुकान लगाने के लिए पथ विक्रेताओं से मासिक किराया व अग्रिम धनराशि जमा कराने के लिए घोषणा की है। जिसके तहत वेन्डरों से प्रतिमाह रू0 3000/- तक लेने व 6 माह का एडवांस पहले जमा करने को कहा जा रहा है जो कानूनी रूप से उचित न होने के साथ ही व्यवहारिक भी नहीं है और गरीब रेहडी-पटरी के लोग उसे अदा नहीं कर पायेंगे और प्राधिकरण फिर उनको रोजगार नहीं करने देगा। उन्होंने कहा कि विरेाध करने के बाद भी प्राधिकरण कुछ सुनना नहीं चाहता है।


 


मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण न तो जिन लोगों का सर्वे व ड्रा नहीं हुआ उसे भी नहीं करना चाहता है और जो लोग आवेदन नहीं कर पाये थे उनका आवेदन भी नहीं लेना चाहता और न किराया नीति में बदलाव करना भी नहीं चाहता है और उन्हें रोजगार भी नहीं करने दे रहा है। और उन्हें हटाने, उजाड़ने की धमकी बार-बार दी जा रही है। कुल मिलाकर प्राधिकरण नीति पथ विक़ेताओ को भगाने की है और इस सबके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। आम सभा  में निर्णय लिया गया कि 10 दिसम्बर  2019 को प़ात: 10.00 बजे नोएडा अथॉरिटी पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
आम सभा की अध्यक्षता भीखू प़साद ने की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ