Ad Code

Responsive Advertisement

वायु प्रदूषण को लेकर जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारियों द्वारा आज की गई कार्रवाई 

 


 वायु प्रदूषण को लेकर जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारियों द्वारा आज की गई कार्रवाई 


दिल्ली एन0सी0आर0 में वायु प्रदूषण के दृष्टिगत लागू ग्रेडेड रेसपोंस एक्शन प्लान ( GRAP ) के प्रभावी क्रियान्वन हेतु जिलाधिकारी महोदय , गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 01.11 . 19 को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनांक  30. 11 . 19 की कृत कार्यवाही का विवरण । 


  उक्त के अनुपालन में क्षेत्रीय कार्यालय , उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , ग्रेटर नोएडा द्वारा उद्योग केन्द्र , उद्योग विहार , इकोटेक -1, इकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया  । निरीक्षण आख्या निम्नवत् है -


1.निरीक्षण के दौरान प्लॉट नं - 400 , उद्योग केन्द्र 2 , इककोटेक - 3 में निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया एवं  खुले में कंस्ट्रक्शन मैटेरियल भंडारित करने हेतु रू. 1,00,000/- जुर्माना अधिरोपित किए जाने की संस्तुति की गयी है l


 2 . निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय के चौराहे से लेकर 130 मीटर सर्विस रोड एवं तिलपता गाँव तक पानी छिड़काव की व्यवस्था समय - समय पर की जा रहा हैl


4. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में और आस - पास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होता हुआ नहीं पाया गया तथा लोगों को ई०पी०सी०ए० द्वारा निर्गत दिशा - निर्देशों से अवगत कराया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया ।


5. निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट , ग्रेटर नोएडा वेस्ट लिंक रोड , सोसाइटियों की रोडों एवं सर्विस रोडों पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा सोसाईटियों के टैंकरों द्वारा समय - समय पर पानी छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है । सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग की व्यवस्था पायी गयी है , जिससे रोडो से हो रहे डस्ट इमीशन की रोकथाम में सहायता मिल रही है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ