Ad Code

Responsive Advertisement

सोनभद्र के प्राइमरी स्कूल के मिड डे मील का सामने आया अनोखा कारनामा, एक लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया

सोनभद्र के प्राइमरी स्कूल के मिड डे मील का सामने आया अनोखा कारनामा, एक लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया



सोनभद्र में एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की हकीकत सामने आई है। यहां 1 लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया। दरअसल 1 लीटर दूध को कई लीटर पानी में घोलकर बच्चों को दे दिया गया था। घटना सामने आने के बाद प्रशासन ऐक्शन में आया और स्कूल स्टाफ को इस लापरवाही का दोषी पाया।



यहां बच्चों को दूध देने से पहले केवल एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को बांट दिया गया। वहीं, इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों तक सूचना पहुंची। इस पर प्राथमिक स्कूल में दोबारा बच्चों को दूध बांटा गया। वहीं, एबीएसए ने प्राथमिक स्कूल सलईबनवा पर पहुंचकर दोषी शिक्षामित्र को कार्यमुक्त कर दिया। दूध में पानी मिलाते का वीडियो सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि कुछ महीने पूर्व मिर्जापुर में भी मिड डे मील में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नमक और रोटी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था।


सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को मिड डे मील के मीनू के अनुसार दूध देते समय एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध मिलाकर गर्म किया गया और उसे बच्चों को बांट दिया गया। इस पर स्कूल की रसोईया ने बताया कि उसे एक ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने उसे एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को दे दिया। वहीं, दूसरी तरफ मौके पर जांच में पहुंचे एबीएसए ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो गलती शिक्षामित्र की लगती है और उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ