Ad Code

Responsive Advertisement

सदर तहसील के अधिकारियों की राजस्व वसूली मे बड़ी कार्यवाही,  4 करोड़ 30 लाख 85 हजार 432 रूपये की वसूली की गई 

सदर तहसील के अधिकारियों की राजस्व वसूली मे बड़ी कार्यवाही,  4 करोड़ 30 लाख 85 हजार 432 रूपये की वसूली की गई 



गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर और नायब तहसीलदार के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 43085432 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। वसूली अभियान के अंतर्गत मैसर्स ग्रीनवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 15221850 रुपए, ओमेक्स बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड से प्राधिकरण के 22798985 रुपये, मैसर्स परी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 1587459 रुपये, मैसर्स 24 पल्स इंटरप्राइजेज से बैंक देय के 250000 रुपए, मैसर्स शिव स्वाति एंटरप्राइजेज से लेबर कोर्ट के 364763 रुपए, मैसर्स इंपेरिया स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 1759117 रुपए, मैसर्स सार्थक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड से 202500 रुपए, मैसर्स ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 900758 रुपए वसूल किए गये।


 


उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। तहसीलदार ने तहसील के सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ