Ad Code

Responsive Advertisement

सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 


सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन



आज दिनांक 30 नवंबर 2019 को, इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर 6 नोएडा में, शिक्षा विभाग के सहयोग से परिवहन विभाग द्वारा "सड़क सुरक्षा : एक चुनौती" विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


प्रतियोगिता में जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 142 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की कुमारी हिमानी ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर राघव ग्लोबल स्कूल की छात्रा कु0 कशिश चौधरी तथा तृतीय स्थान पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आयुष जोशी रहे । प्रतियोगिता के विजेताओं के अतिरिक्त आठ अन्य प्रतिभागियों को गाजियाबाद में आयोजित मंडलीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। 


प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः ₹21,000 , ₹11000 तथा ₹7000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।


उप परिवहन आयुक्त, मेरठ संजय माथुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से  हिमेश तिवारी ,  अजय मिश्रा,  प्रशांत तिवारी तथा डॉ0 ज्योति मिश्रा एवं शिक्षा विभाग से जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज पाण्डे तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती हेमलता उपस्थित रहे । 


कार्यक्रम का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती शिविका द्वारा किया गया। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही एनजीओ ट्रैक्स की ओर से सुश्री रजनी गांधी कार्यक्रम का हिस्सा रही।


प्रतियोगिता में रामाज्ञा पब्लिक स्कूल सेक्टर 50 नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा, ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल, नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना और राजकीय हाई स्कूल, सलेमपुर गुर्जर , ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया । यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी एके पांडे के द्वारा दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ