नोएडा थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा एक वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 27.11.2019 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी अंकित पुत्र इन्दु प्रकाश सिंह निवासी मोहल्ला राजारसी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी हाल पता डावर 22 फ्लैट नं0 401 पारस टियरा थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतमबुद्धनगर को मय घटना में प्रयुक्त गाडी मारूति सियाज नम्बर यूपी 16 बीवी 00055 के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 460/19 धारा 364 ए भादवि का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी है । अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. अंकित पुत्र इन्दु प्रकाश सिंह निवासी मोहल्ला राजारसी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी हाल पता डावर 22 फ्लैट नं0 401 पारस टियरा थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरणः-*
घटना में प्रयुक्त गाडी मारूति सियाज नम्बर यूपी 16 बीवी 00055
0 टिप्पणियाँ