नोएडा के कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 45 लोगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा मारा साइबर सेल व कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात सेक्टर छह स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से करीब 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पकड़े गए आरोपितों में युवतियां भी शामिल है। मौके से काफी संख्या में कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण व कैश बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक , दिनाकः-27.11.2019 को साईबर क्राईम सैल व थाना सैक्टर 20 पुलिस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट , मिंन्त्रा शांपिगसाईट के गा्रहको को कैश बैक,लक्की ड्रा मे एल ईडी आदि सामान व ईनाम का लालच देेकर सिक्योरिटी आदि के नाम पर अपन बैंक खातो, गुगल पे, फोन पे आदि वालेटो मे पैसे ट्रास्फर कराकर लाखो लोगो से करोडो रुपये की ठगी करने वाले अन्र्तराजीय गैगं के 45 अभियुक्तो (महिला व पुरुष) को गिरफ्तार किये जाने मे सफलता प्राप्त की है, अभियुक्तगण द्वारा जी 13 टाप फ्लोर सै0 6 नोएडा व डी 156 टाप फ्लोर सै0 7 नोएडा मे काल सेन्टर चलाया जा रहा था, दोनो काल-सेन्टर का मालिक दिलीप सरोज निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली है, व डेटा उपलब्ध कराने वाला नन्दन, नाम व पता अज्ञात ,जो फरार है।अभियुक्गण भारत के विभिन्न राज्यो मे काल कर ठगी करते है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा फ्लिप कार्ट, मिंन्त्रा व अन्य आनलाईन शापिंग साइटो के गा्रहको का सम्पूर्ण डाटा जैसे-नाम, ई-मेल आईडी, शिंपिग एडैªस, आर्डरआईडी व प्रोडक्ट का पूरा विवरण फ्लिपकार्ट व अन्य आनलाईन शांपिग साइटो से लेकर ग्राहको को काल करके ईनाम मे एलईडी आदि, लक्की ड्रा व भारी डिस्काउंट का लालच देकर कैश बैक, सिक्योरिटी अमाउण्ट व रजिस्ट्रेशन के नामपर विभिन्न फर्जी बैंक खांतो व फोन पे, गुगल पे आदि युपीआई के फर्जी खातो मे पैसे ट्रास्फर करवा लिया करते थे।किसी व्यक्ति को कभी भी कोई ईनाम या अन्य लाभ नही दिया गया, ना ही काल-सेन्टर का कोई रजिस्ट्रेंशन है।
0 टिप्पणियाँ