नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 25 लाख रुपए मूल्य का प्याज से भरा ट्रक चोरी
प्याज की ऊंची कीमतों के बीच एक व्यापारी ने बृहस्पतिवार (28 नवंबर) को दावा किया कि एक ट्रक से गोरखपुर भेजे गये 20 से 22 लाख रुपये मूल्य के प्याज चोरी हो गए है।देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर हंगामा मचा है। इस बीच प्याज चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 20 लाख रुपए मूल्य का प्याज से भरा ट्रक गायब हो गया। इसके बाद नासिक के व्यापारी ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। नासिक से गायब हुआ ट्रक शिवपुरी मिल गया लेकिन उसमें रखी गई 20 लाख रुपए कीमत की प्याज गायब है। संबंधित व्यापारी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से मिल इस मामले में शिकायत की है।
नासिक से शिवपुरी आए व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए उसके ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख की प्याज गोरखपुर के लिए रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी में मिल गया लेकिन प्याज गायब है। शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने बताया कि हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं। व्यापारी की शिकायत के बाद फिलहाल शिवपुरी पुलिस जांच में जुट गई है और जिन लोगों के नाम चोरी की इस वारदात में सामने आ रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ