महाराष्ट्र भीषण सड़क हादसा,7 लोगों की मौत,10 से ज्यादा लोग घायल
महाराष्ट्र में धुले के विंचूर के पास एक पुल के ऊपर से जा रही पिकअप वैन के नदी में गिर जाने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होन की भी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2 से 3 बजे के बीच शिरूर तालुका में विंचर गांव के पास एक पिकअपन वैन बोरी नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, घायलों को इलाज के लिए वैदकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
महाराष्ट्र के धुले में तेज गति से आ रही एक पिकअप पुल से टकराकर नदी में गिर गई।, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा विन्चुर गांव के पास चालीसगांव-धुले राजमार्ग पर हुआ। पुलिस के अनुसार पिकअप चालक ने बोरी नदी पर बने पुल को पार करते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद ये भीषण हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन पुल की मुंडेर से टकराया और नदी में गिर गया। हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले प्रवासी मजदूर गन्ने की खेती के लिए उस्मानाबाद जा रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हुआ।
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही हमने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया, और घायलों को इलाज के लिए धुले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ