Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रेटर नोएडा में दो बेटियों की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में दो बेटियों की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार



दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के  सूरजपुर में अपनी दो बच्चियों की निर्मम हत्या करने वाले दरिंदे को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले हरीश सोलंकी ने शुक्रवार सुबह अपनी पांच वर्षीय बेटी राधिका और तीन वर्षीय बेटी पूजा की सिर पर भारी वस्तु मार हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद सोलंकी फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि सोलंकी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। 


पूछताछ के दौरान हरीश सोलंकी ने पुलिस को बताया है कि वह जाति से ठाकुर है। उसकी पत्नी सूरजपुर स्थित उसकी मकान मालकिन के शरीर की मालिश करने जाती थी। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं मानी। इस बात से वह काफी गुस्से में था। उसने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपनी दोनों बेटियों की हत्या करके, घर से चला जाता हूं, तुम अपनी मनमर्जी चलाओ। उसने अपनी झूठी शान के लिए दोनों बेटियों की हत्या कर दी और खुद घर छोड़कर चला गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी को यहां अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ