Ad Code

Responsive Advertisement

GATE 2020 परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, जानें पूरी जानकारी,परीक्षा शेड्यूल, चेक करें अपना स्लॉट

GATE 2020 परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, जानें पूरी जानकारी,परीक्षा शेड्यूल, चेक करें अपना स्लॉट




नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, गेट 2020 के सभी प्रश्नपत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को 8 सत्रों में आयोजित की जाएगी। कुल 8,60,112 उम्मीदवारों ने गेट 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया है। पिछले साल, 9।27 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। आईआईटी में एमटेक शुल्क बढ़ोतरी के एचआरडी मंत्रालय के फैसले के बाद आवेदनों की संख्या घटने की उम्मीद थी।


हर साल एग्जाम देने वाले छात्रों में से सिर्फ 16 से 17 प्रतिशत छात्र ही गेट एग्जाम क्वालिफाई करते हैं। गेट में बेहतर रैंक लाने पर छात्रों को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) में नौकरी मिलती है और आईआईटी या अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में एमटेक में दाखिला भी इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर मिलता है।


1 से 9 फरवारी , 2020 तक चलने वाली गेट परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2: 30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सब्जेक्ट वाइस टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जहां से अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं।



गेट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे जिसपर परीक्षा केंद्र, समय और तारीख आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी।बता दें कि GATE 2020 के लिए इस साल 8।6 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये परीक्षा 25 विष्यों के लिए 8 सत्रों में आयोजित की जाएगी।
IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule, आईआईटी दिल्ली गेट 2020 पेपर शेड्यूल देखें:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ