Ad Code

Responsive Advertisement

एनसीआर में सक्रिय शातिर चोरो के गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में नगदी बरामद

 


एनसीआर में सक्रिय शातिर चोरो के गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में नगदी बरामद




दिनांक-28.11.2019 को थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा समय 01.30 बजे रात्रि छोटा डी पार्क के पास सैक्टर-62 नोएडा से फ्लैट में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो की निशानदेही पर 15 लाख से अधिक नगद, आभूषण बरामद किये गये है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है एवं इनके द्वारा एनसीआर में पूर्व में भी कई घटनाये कारित की गयी है। अभियुक्तो से पूछताछ में इनके द्वारा की गयी कई घटनाओ का खुलासा हुआ है। 
*पूछताछ का विवरणः-*
ऽ अभियुक्तो द्वारा दिनाक 08.11.2019 को थाना सैक्टर 58 क्षेत्र में पीएमओ सोसाइटी सैक्टर-62, नोएडा में दो फ्लैेटो में चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया है।
ऽ दिनांक 20.11.2019 को सैक्टर 4, द्वारका नई दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री जगन्नाथ मिश्रा के नीलांचल अपार्टमेन्ट में चोरी करना बताया गया है जिसमें अभियुक्तगण को लगभग 54 लाख रू0 नगद व आभूषण प्राप्त हुये थे। अभियुक्तगण से बरामद हुए पैसे इसी चोरी से सम्बन्धित है। इस  सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस व वादी को भी अवगत करा दिया गया है। 
*गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पतेः-*
1. हरि प्रकाश उर्फ काला पुत्र मेहर सिंह निवासी जी-10, गली नं0-10 संजय कालोनी नरेला थाना नरेला दिल्ली-4
2. हरीश उर्फ मुकेश पुत्र विजय निवासी ग्राम खजुरिया तहसील महदावत जिला संत कबीर नगर हाल पता किराये का मकान नं0 18, गली नं0-8 कमल विहार कमालपुर मुराडी दिल्ली-84
3. मोहन वर्मा (सुनार) पुत्र राम कुमार वर्मा निवासी ग्राम पीसावा थाना पीसावा जनपद अलीगढ हाल पता सी-104, पार्ट-1 मुकुन्दपुर दिल्ली-42


गिरफ्तार अभियुक्त मोहन वर्मा पेशे से सुनार है जिसके द्वारा 25 हजार रू0 प्रति 10 ग्राम सोने के आभूषण की दर से चोरी के आभूषण खरीदे जाते थे। हरिप्रकाश पेशेवर अपराधी है जिसके विरूद्ध हत्या, चोरी, नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत है। यह अभियुक्त पिछले 10 वर्षो में लगभग 6 साल जेल में रहा है। अभियुक्त हरीश के विरूद्ध भी हत्या, लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत है जिनके विषय में जानकारी की जा रही है। 
*अनावरित अभियोगो का विवरण:-*
1. मु0अ0सं0-609/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना सै0 58, नोएडा 
2. मु0अ0सं0-482/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना द्वारिका नोर्थ दिल्ली 
*आपराधिक इतिहास हरि प्रकाश उर्फ काला:-*
1. मु0अ0सं0-609/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना सै0 58, नोएडा 
2. मु0अ0सं0-482/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना द्वारिका नोर्थ दिल्ली 
3. मु0अ0सं0-646/19 धारा 411 भादवि थाना सै0 58, नोएडा 
4. मु0अ0सं0-647/19 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 58, नोएडा 
5. मु0अ0सं0-47/2009 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना क्राईम ब्रांच दिल्ली 
6. मु0अ0सं0-166/2008 धारा 302, 34, 120बी भादवि, व 25/27 आम्र्स एक्ट थाना मौर्या इंकलेव दिल्ली 
7. मु0अ0सं0-71/2008 धारा 411 भादवि थाना पार्लियामेन्ट स्ट्री दिल्ली 
8. मु0अ0सं0-02/2008 धारा 379,411 भादवि थाना तीमारपुर दिल्ली 
9. मु0अ0सं0-70/2001 धारा 302, 34 भादवि थाना मायापुरी दिल्ली


*आपराधिक इतिहास हरीश उर्फ मुकेश:-*
1. मु0अ0सं0-609/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना सै0 58, नोएडा 
2. मु0अ0सं0-482/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना द्वारिका नोर्थ दिल्ली 
3. मु0अ0सं0-646/19 धारा 411 भादवि थाना सै0 58, नोएडा 
4. मु0अ0सं0-648/19 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 58, नोएडा 
5. एफआईआर नं0-154/10 धारा 302, 34 भादवि थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
6. एफआईआर डीडी नं0 30ए धारा 41, 1डी दंप्रसं0 थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
7. एफआईआर नं0-667/14 धारा 392, 34 भादवि थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
8. एफआईआर नं0-656/14 धारा 392, 34 भादवि थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
9. एफआईआर नं0-356/14 धारा 392, 397, 34 भादवि थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
10. एफआईआर नं0-325/13 धारा 392, 397, 34 भादवि व 25/27/59 आम्र्स एक्ट थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली
11. एफआईआर नं0-125/08 धारा 147, 148, 149, 440, 448, 506 भादवि थाना नोर्थ वेस्ट दिल्ली



बरामदगी का विवरणः-
1. 15 लाख 40 हजार रूपये कैश 
2. दो चैन पीली धातु 
3. एक जोडी टाप्स पीली धातु
4. एक टीका पीली धातु
5. एक हार सफेद धातु 
6. दो अदद चाकू नाजायज 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ