Ad Code

Responsive Advertisement

दादरी एसडीएम राजीव राय ने पैन ओएसिस के निर्देशक अमित चावला को  254 करोड़ की राजस्व वसूली में  हवालात में भेजा ।

 


दादरी एसडीएम राजीव राय ने पैन ओएसिस के निर्देशक अमित चावला को  254 करोड़ की राजस्व वसूली में  हवालात में भेजा ।



गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही की है। दादरी एसडीएम राजीव राय ने पैन ओएसिस के निर्देशक अमित चावला को किया गिरफ्तार है। बताया जा रहा है कि 254 करोड़ की राजस्व वसूली में बिल्डर को किया गिरफ्तार। इसके पहले नोएडा प्राधिकरण ने 254 करोड़ रुपये की जारी की थी आरसी।


एसडीएम दादरी राजीव राय ने अमित चावला को गिरफ्तार  करके दादरी तहसील की हवालात में पहुंचा दिया है।


 


जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर दादरी तहसील के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई 254 करोड़ के बकायेदार को दादरी तहसील की हवालात ने किया गया बंद| जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर  राजस्व वसूली  के लिए  राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि जनपद में अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा सके। इस क्रम में आज तहसील दादरी की राजस्व टीम ने बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 254 करोड़ के बकायेदार पेन रियल एक्टर्स के डायरेक्टर अमित चावला को गिरफ्तार कर  तहसील दादरी की राजस्व हवालात में बंद किया गया है। यह कार्यवाही विनय प्रताप भदोरिया तहसीलदार न्यायिक दादरी के नेतृत्व में की गई। यह जानकारी उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व वसूली को लेकर आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ