Ad Code

Responsive Advertisement

बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का शार्प शूटर हुआ घायल 

 बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का शार्प शूटर हुआ घायल 



ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ ,जहाँ बतया जा रहा है  पुलिस की गोली से  बदमाश अरुण बाल्मीकि   25 हजार के इनामी बदमाश  घायल हो  गया । जानकारी के मुताबिक,ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, 25000 के इनामी बदमाश अरुण बाल्मीकि के पैर में लगी गोली, एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ बदमाश फरार, फिलाल के लिए पुलिस कर रही है कोम्बिंग |



मुख्य बातें -



पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़


बदमाश अरुण जाटव के पैर में लगी गोली


25 हज़ार का ईनामी बदमाश है अरुण जाटव


लूट हत्या के मामले फ़रार चल रहा था बदमाश


पूर्व में प्रॉपर्टी डीलर पर सोसायटी में की थी  आरोपी ने फायरिंग


बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है अरुण जाटव


पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती


थाना बिसरख क्षेत्र में हुई मुठभेड़।



पुलिस के मुताबिक़ ,आज दिनांक 30.11.2019 को समय करीब 15:10 बजे  रोजा जलालपुर गौर संस मिक्सर प्लांट के सामने थाना बिसरख पुलिस व बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है एवं एक बदमाश मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पलात भेजा गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर थाना बिसरख से 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त बिल्लू दुजाना गैंग का शार्प शूटर एवं थाना फेज 3 का हिस्ट्री शीटर है। अभियुक्त द्वारा 3 अक्टूबर को गौर सिटी सोसाइटी में अनिल चौहान पर फायरिंग की घटना की गई थी, 11 नवंबर को दिल्ली में सीमेंट कारोबारी ऋषिराज पर रंगदारी हेतु फायरिंग की घटना की गई थी एवं थाना फेज 3 क्षेत्र में सोनू त्यागी नाम मे व्यक्ति  पर फायरिंग की घटना कारित की गई थी। अभियुक्त उक्त तीनो घटनाओ में वांछित चल रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
अरुण पुत्र रामसिंह निवासी मामूरा थाना फेज 3 नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर।


बरामदगी का विवरण:-
 1. एक तमंचा मय 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस।
 2. एक अपाचे मोटरसाइकिल नंबर UP 21 BD 1972


अभियोगों का विवरण
1. मु0अ0सं0 1102/2019 धारा 307/384/120बी भा0द0वि0 थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर।
2. मु0अ0सं0 414/2019 धारा 384/120बी भा0द0वि0 थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 1239/2019 धारा 307/120बी भा0द0वि0 थाना फेज 3 नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ