बंगाल उपचुनाव रिजल्ट: तृणमूल कांग्रेस का तीनों सीटों पर कब्जा, BJP के हाथ खाली
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस तीनों सीटें जीत रही है। इनमें से दो सीटें तो ऐसी हैं, जिन पर टीएमसी पिछले 20 साल से जीत हासिल नहीं कर पा रही थी। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने अहंकार का नतीजा भुगत रही है। उन्होंने कहा, 'अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी। लोगों ने भाजपा को ठुकरा दिया।' टीएमसी ने खड़गपुर सदर और कलियागंज सीट पर तीन दशक के बाद जीत हासिल की है। कलियागंज सीट पर टीएमसी के तपन देब ने जीत हासिल की है। तपन ने भाजपा के कमल चंद्र सरकार को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। वहीं करीमपुर सीट पर टीएमसी आगे बनी हुई है।।
बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। विधानसभा की तीन सीटों- खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है। इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में करीब सात लाख से अधिक मतदाताओं में से 75।34 फीसदी ने वोट डाले थे। वहीं उत्तराखंड में करीब 50 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पश्चिम बंगाल की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालीगंज और उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर, सोमवार को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ है।
0 टिप्पणियाँ