अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी गण एक्शन में, चलाया गया अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिवस देर शाम को आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह सर्किल 3 और राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 की टीम ने रोड चेकिंग के दौरान नगली बाजिदपुर पुस्ता, थाना सैक्टर- 135 के पास एक महिंद्रा पिकअप रजि नंबर D L- 1L 5094 से गाड़ी के अंदर स्कीम बना कर रखी 33 पेटी और 50 क्वार्टर अवैध शराब फाल्कन संतरा देसी शराब फ़ॉर सेल इन हरियाणा कुल 276.3 बल्क लीटर शराब बरामदे की गयी।अभियुक्त मौके से फरार हो गया।वाहन और शराब को जब्त कर संबंधित के बिरुद्ध थाना सेक्टर - 135 में आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ