सदर तहसील के अधिकारियों की राजस्व वसूली मे बड़ी कार्यवाही, 75 लाख रूपये की वसूली की गई सुनिश्चित
नोएडा । गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर और नायब तहसीलदार के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 7523826 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है।
वसूली अभियान के अंतर्गत मैसर्स आंरिस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 1105921 रुपये , मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर 143 से रेरा के 4319586 रुपये, मैसर्स आंरिस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा के 1140049 रुपये, मैसर्स एसीई प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर 150 नोएडा से वाहन कर के 830596 रूपये, बोबी पुत्र नहार सिंह से कोर्ट देय के 100000 रुपये, अन्तिमा सिंह पत्नी कृष्ण ठाकुर से स्टाम्प देय के 27674 रूपये वसूल किए गये। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं।
तहसीलदार ने तहसील के सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ