Ad Code

Responsive Advertisement

फ्री स्पीच 2019 अवार्ड के लिए जूरी घोषित

 


फ्री स्पीच 2019 अवार्ड के लिए जूरी घोषित


 

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित फ्री स्पीच अवार्ड 2019 के लिए पांच सदस्यों की जूरी का चयन कर लिया गया है। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज परासर ने जूरी के पांचो सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया कि क्लब द्वारा आयोजित अवार्ड 2019 एक विश्वास जनक प्रतियोगिता के साथ प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। जिसके बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी प्रतिभागियों में से विजेता को चुनना भी कठिन कार्य है। जिसके लिए अनुभवी जजों जूरी की आवश्यक्ता को ध्यान में रखकर ही पांच सदस्य की जूरी बनाई गई है।



जिसमें अनुभवी एवं सम्मानित पुरोधाओं को चुना गया है। श्री परासर ने बताया कि प्रतियोगिता में कई वर्ग के लोगों को चुना जाना है जिसमें टीवी पत्रकार, अखबार के हिन्दी पत्रकार, अंग्रेजी पत्रकार, डिजीटल पोर्टल के पत्रकारों के साथ फोटो पत्रकार भी शामिल हैं। इन सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनुभवी श्री शंभू नाथ शुक्ल, श्री श्रीनंद झा, श्री राजीव त्यागी, श्री अनल पत्रवाल एवं श्री गिरीश तिवारी को पांच सदसीय जूरी में शामिल किया गया है। पूरे देश से प्रतिभागियों के भाग लेने का कार्य शुरू हो गया है। आवेदन 25 अक्टूबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे जिसके बाद जूरी विजेताओं को चुनेंगे और उसके बाद सभी विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। 


 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ