फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले गैंग के 4 लोग गिरफ्तार
नोएडा | दिनांक 18.10.2019 को समय 21.00 बजे के लगभग मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने कोरपोरेट पार्क बिल्डिंग आफिस नं0-603 सै0-142 नोएडा मे छठी मंजिल पर स्थित एक ऑफिस मे सूचना के आधार पर छुपकर देखा व सुना तो शीशे के अन्दर 03 कर्म0गण की पैड मोबाइल फोन पर अंग्रेजी मे बात कर रहे थे ये लोग कॉलर से नौकरी दिलाने के नाम पर एक बैंक अकाउन्ट मे पैसे डालने को कह रहे थे ,धोखाधडी कर ठगी होने का यकीन होने पर पुलिस बल ने ऑफिस के अन्दर प्रवेश किया तथा 03 कर्म0गण व उसके अन्दर बने एक कैबिन मे से इस गिरोह का संचालन कर रहे मालिक प्रवीन मिश्रा को पूछताछ हेतु हिरासत मे लिया गया।
पूछताछ मे अभि0गणो ने यह स्वीकारा कि ये लोग पूरे भारत वर्ष मे लोगो को नौकरी के नाम पर झांसा देकर एक बैंक अकाउन्ट मे पैसे मंगवाते थे तथा फिर सिम को बदल देते थे इस प्रकार ये लोग लोगो से लगातार पैसो की ठगी कर रहे थे ,ये लोग shine-com portal पर जाकर वहाँ से उन कैन्डीडेट्स की लिस्ट लेते थे जिनको नौकरी की आवश्यकता होती थी |
फिर उन कैन्डीडेट्स के मोबाइल नं0 पर सम्पर्क करके अपने आप को glass door कम्पनी जो USA की है, का अधिकारी बताकर उनसे INDIGO AIRLINES] VISTARA AIRLINES ]GO AIRLINES के मैन्टीनेन्स विभाग व इलेक्ट्रोनिक व अन्य विभाग मे 20-25 हजार रूपये की नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे रजिस्ट्रेशन व जीएसटी के नाम पर एक बैंक अकाउन्ट मे पैसे मंगवाते थे फिर उन पैसो को अपने एटीएम कार्ड से निकाल लेते थे। मौके पर काफी सामान व 440840 रूपयो की बरामदगी हुयी है। जिसके सम्बन्ध मे प्रवीन मिश्रा ने बताया कि ये वही पैसा है जो हम इस अकाउन्ट मे डलवाकर एटीएम से तुरन्त निकाल लेते थे जिससे बैक रिफन्ड ना कर सके । अभि0गण अत्यन्त शातिर किस्म के अपराधी है,जिन्हे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी है। अभि0गणो से अभी और भी बडे खुलासे की पूरी उम्मीद है। पूछताछ व प्राप्त सूचनाओ पर कार्यवाही हेतु टीम गठित की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1- प्रवीन मिश्रा पुत्र श्री प्रमोद मिश्रा नि0- ई0-152 गुलशन इकेबाना सै0-143, ग्रे0नोएडा थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
2. अभिषेक पाल पुत्र श्री विनोद कुमार पाल नि0- म0न0-693 गली नं0-12ध्13,अगवानपुर थाना पल्ला फरीदाबाद हरियाणा।
3. ऋषभ पुत्र श्री मनवीर सिह नि0- सी0 -18ध्12 एसीटी बिल्डिंग थाना इकोटेक 03 ग्रे0नोएडा,गौतमबुद्धनगर ।
4. शांतनु राज पुत्र स्व0 सुधीर कुमार वर्मा नि0- ई0-152 गुलशन इकेबाना सै0-143, ग्रे0नोएडा थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
आपराधिक मुकदमा-
मु0अ0सं0- 1596/19 धारा- 420,406 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
घटनास्थल
कोरपोरेट पार्क बिल्डिंग आफिस नं0- 603 सै0-142 नोएडा
बरामदगी का विवरण
1- 2 लैपटॉप कम्पनी DELL o LENEVO
2- 1 मुहर SOMANLE INFO SERVICES की
3- 7 की पैड मोबाइल
4- 1 प्रिंटर मशीन SAMSUNG कम्पनी की
5- 1 ATM कार्ड सिडिकेट बैक का
6- आफिस एग्रीमेंट मय इलेक्ट्रिक बिल की 7 प्रति
7- कॉल स्पीच की 5 प्रति
8- 2 इलेक्ट्रिक वायर
9- 440840 रूपये नगद
10-SHINE-COM पोर्टल से निकाली गई कन्डीडेट के नामो की लिस्ट की 20 प्रति
11- कार्यरत कर्म0गण का बायोडाटा व सैलरी की 14 प्रति
0 टिप्पणियाँ