नोएडा पुलिस ने 2 शातिर चोरों को पकड़ा
नोएडा | नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने आज बड़ी कामियाबी हासिल की है | फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 चोर शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गए 2 अदद लैपटॉप, 3 अदद मॉनिटर बरामद |दिनांक 19.10.19 को श्री जयप्रकाश वी पुत्र केशवन नि0 सी-83 बी सैक्टर-8 नोएडा ने अपनी फैक्ट्री से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कम्प्यूटर,लैपटॉप,पंखा चोरी करने व कैमरा तोड़ने के संबंध में थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0स01235/19 धारा 380/427 भादवि पंजीकृत कराया |
दिनांक 20 .10. 19 को थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए मय चोरी किए 2 लैपटॉप अदद एचपी,कॉम्पैक्ट कंपनी ,3 अदद मॉनिटर एचसीएल, लेनोवो ,डेल कंपनी के सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत 1 फैक्ट्री चोरी की घटना की स्वीकारोक्ति की गई है। व अभियुक्त द्वारा पूछताछ में …में उक्त घटना में चोरी किया शेष समान सह अभियुक्त शाहरुख उर्फ गब्बर पुत्र फखरुद्दीन निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 8 थाना सेक्टर 20 नोएडा के पास होना बताया ।
{गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता )
1.चंदेश्वर पुत्र राजाराम निवासी ग्राम लाला टोला लव खान थाना थुमसाह जिला मोतिहारी बिहार हाल पता सी 96 के सामने झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 8 थाना सेक्टर 20 नोएडा
2.अंकित पुत्र श्रीकांत निवासी ग्राम सुम्मा थाना सिंघिया जिला दरभंगा बिहार हाल पता सी 38 के सामने झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 8 थाना सेक्टर 20 नोएडा
{ बरामदगी का विवरण व पंजीकृत अभियोग }
1. 02 अदद लैपटॉप एचपी ,कंपैक्ट कंपनी, 3 अदद मॉनिटर एचसीएल ,लेनोवो, डेल कंपनी, संबंधित मु.अ.स.1235/19 धारा 380/427/411 भा.द.वि
0 टिप्पणियाँ