नोएडा फेस-3 थाने की पुलिस 3 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया
नोएडा | नोएडा फेस 3 थाने की पुलिस 3 शातिर वाहन चोर को पकड़ा है| दिनांक 23 अक्टूबर, 2019 की रात्री को विकास मार्ग पर्थला सोरखा पुस्ते के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोरखा पुस्ते की ओर 1 किमी दूरी पर कबाडी ठिये के पास से एक कार ,एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी पर बैठे व्यक्तियो को चेक करने का प्रयास किया गया भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर घेर कर आवश्क बल प्रयोग कर कार , मोटर साइकिल व स्कूटी सवार 03 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि उनकी गैंग में 04 व्यक्ति शामिल है 1.मौहम्मद खुशाल खान उर्फ समीर 2. वाजिद लंगडा 3.महबूब 4. आसिफ कबाडी, यह सभी दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कम्पनी एंव सेक्टरो के बाहर वाहन चोरी करने के लिये रेकी कर उक्त स्थानो को चिन्हित करते है तथा जब लोग कम्पनी में काम करते है तभी यह लोग मौका देखकर वाहनो को चोरी कर लेते है एंव सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये चेहरे पर कपडा बांध लेते है व उन चोरी के वाहनो को आसिफ कबाडी द्वारा बेचकर अपना कमीशन काटकर बाकी पैसे चारो आपस में बराबर बराबर बाट लेते है तथा अपना खर्चा चलाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1. मौहम्मद खुशाल खान उर्फ समीर पुत्र श्री जाहिर खान निवासी मुख्तियार होटल प्रमोद वाली गली म.नं.
825 कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
2 वाजिद लंगडा पुत्र इदरिश निवासी गली नं. 14 म.नं. 413 मुख्तियार होटल के पास पीएससी चैक से
आगे कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
3. महबूब पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी 62ध्3 डबल स्टोरी मोदीनगर कस्बा व थाना मोदीनगर जिला
गाजियबाद
बरामदगी का विवरणः-
1. कार ब्लैनो LXI रंग सिल्वर रजि. नं. DL9CM4746 चेचिस नं. MA3EJ91500122600
2. मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद काला रजि. नं. UP16BS2729 चेसिस नं. MD634BE48H2H57720 सम्बन्धित मु.अ.सं. 1601/19 धारा 379 भादवि थाना सिहानी गेट गाजियाबाद
3. स्कूटी टीवीएस NTOR रंग लाल काला रजि. नं. DL11B3815 चेसिस नं. MD626AG71K2H19129 सम्बन्धित मु.अ.सं. 37359/19 धारा 379 भादवि थाना नरेला दिल्ली
4. वैगनार कार रंग सफेद नं. UP16BA4869(फर्जी नम्बर प्लेट) चेसिस नं. MA3EWDE1S00987455 का सही नं. UP14ET9749
5. वैगनार कार रंग सिल्वर नं. DL2CA3488 (फर्जी नम्बर प्लेट) चेसिस नं. MA3EED81S00327409 जिसका सही नं. DL9CP0291 सम्बन्धित मु.अ.सं. 57/14 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
6. स्कूटी एविटर रंग सफेद रजि. नं. DL5SBV2241 चेसिस नं. KME4JF275GD8056550
7. स्कूटी मैस्ट्रो रंग सफेद रजि.नं. DL11SK3974 चेसिस नं. MBLJF3RADFGC13980
8. पल्सर रंग काला रजि. नं. UK07AX9863 चेसिस नं. MD2A12DZ7DCA15727 इंजन नं. DJZCDE15452
9. मोटर साइकिल हीरो स्टैनर रंग काला रजि0नं0 HR26AU8580 (फर्जी नम्बर प्लेट) जिसका चेसिस नं. ME4JC402L88020481 का सही नं. CJ01JS8180
10. हीरो होन्डा पैशन रंग लाल काला चेसिस नं. MBLHA10EL8GJ57517 इंजन नं. HA10EB8GJ53449
11. अपाचे टीवीएस रंग सफेद नं. UP22AA8074 चेसिस नं. MD634KE6SG2G49975
12. मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पलैन्डर प्लस रंग काला नं. UP14CZ5871 इंजन नं. HA10AGKHBA6749 सम्बन्धित मु.अ.सं. 696/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर
13. हीरो स्पलैन्डर प्रो रंग काला नं. UP14CA22859 (फर्जी नम्बर प्लेट) इंजन नं. HA10ERFHF62822 का सही नं. UP91J7448
14. पैशन प्रो रंग काला रजि.नं. DL4SBM7284 चेसिस नं. MBLHA10ER9GM35446 इंजन नं. HA10ED9GM37038
15. स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं. MEJC449LA8124016
दौराने गिरफ्तारी पंजीकृत अभियोगो का विवरणः-
ऽ मु0अ0सं0 1252/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
0 टिप्पणियाँ