मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जेवर तहसील में बीएलओ की बैठक संपन्न
नोएडा | जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ज्ञातव्य हो कि यह अभियान पहले 30 सितंबर तक संचालित था आयोग द्वारा अब इसकी तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी गई है।
इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर तहसीलदार जेवर राकेश जयंत के द्वारा तहसील के सभागार में बीएलओ की बैठक करते हुए निर्देशित किया कि सभी बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोग की मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत रूप से मतदाता सत्यापन का कार्य सुनिश्चित किया जाए इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर सत्यापन करने की कार्रवाई की जाए और भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी एप के संबंध में भी मतदाताओं को अवगत कराया जाए ताकि वह अपने स्तर से भी सत्यापन कर सकें। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
0 टिप्पणियाँ