Ad Code

Responsive Advertisement

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मलकपुर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन संपन्न

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मलकपुर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन संपन्न


 


नोएडा | लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया इस शुभ अवसर पर मलकपुर स्टेडियम में बालक वर्ग में 5 किलोमीटर व बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वरुण भाटी के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जीवन में आगे बढ़ने का साहसिक कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। सभी खिलाड़ियों को उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई के द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व के महत्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की  दूरदर्शिता राष्ट्र की एकता अखंडता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।



सभी को इस अवसर पर राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई गई। मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती/लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी/करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही/रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करती/करता हूं आज के समारोह में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



समाज के प्रबुद्ध वर्ग का योगदान रहा। इस दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंबिका, द्वितीय स्थान, अदिति तृतीय स्थान पर तनीषा रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान विपुल पाल, सुमित भाटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सचिन तृतीय स्थान पर रहे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वरुण भाटी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। सभी को उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस समारोह में कबड्डी कोच सुमित नेटबॉल कोच, गिरीश चौहान कुश्ती कोच, अंकित रंजीत शूटिंग कोच निशांत मौजूद रहे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई के द्वारा दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ