लोदाना गांव में एंटी लार्वा दवाई का कराया गया छिड़काव।
नोएडा | उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी गण गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। ट्विटर पर तहसील जेवर के लोदाना गांव के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि वहां पर मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक हो रहा है और डेंगू फैल रहा है|
जिस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई और जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जेवर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम लोदाना में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव सुनिश्चित कराया गया ताकि सरकार की मंशा का लाभ सभी ग्रामीणों को प्राप्त हो सके।
0 टिप्पणियाँ