गौतम बुद्ध नगर को स्मार्ट कलेक्ट्रेट बनाने की कवायद शुरू
मुख्य बातें --कलेक्ट्रेट में सभी पटलों को स्मार्ट बनाने की होगी कार्रवाई, एलईडी डिस्पले स्थापित करते हुए महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों का होगा डिस्प्ले, इससे कार्य में बढ़ेगी तेजी
-कलेक्ट्रेट में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीट लगाकर होगी व्यवस्था
-स्वच्छता पर दिया जाएगा विशेष ध्यान शासन एवं बोर्ड के महत्वपूर्ण प्रकरणों को त्वरित गति के साथ निस्तारण की होगी कार्यवाही
नोएडा | जनपद की कलेक्ट्रेट को जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में स्मार्ट कलेक्ट्रेट बनाने की दिशा में विशेष प्रयास आरंभ किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी पटलों को स्मार्ट पटल बनाने की कार्रवाई की जाएगी जिसमें सभी पटल पर एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से शासन, राजस्व परिषद, न्यायालय एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों कि समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से निरंतर डिस्प्ले किया जाएगा ताकि कलेक्ट्रेट की सभी पटलों पर निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण प्रकरणों का निस्तारण संभव हो सके।
उन्होंने फायर सेफ्टी के उद्देश्य से पूरे कलेक्ट्रेट का मुख्य अग्निशमन अधिकारी के माध्यम से ऑडिट करा कर उसके अनुरूप कार्य करने की निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के महिला एवं पुरुष सभी शौचालय में पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं स्वच्छता के संबंध में भी संबंधित अधिकारी को निरंतर रूप से कार्रवाई करने के लिए इंगित किया गया है। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट में जो सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं नजारत के माध्यम से सफाई कर्मियों से स्वच्छता पर विशेष बल देकर कार्य कराने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि पूरी कलेक्ट्रेट परिसर में मानकों के अनुसार स्वच्छता कायम रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त नीचले स्तर तक के कर्मचारियों को शासन आदेश तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से तहसीलों में इस कार्य के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मेल मर्जिंग की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराने का कर्मचारियों से आह्वान किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि गौतम बुध नगर की कलेक्ट्रेट को स्मार्ट बनाने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन, राजस्व परिषद, न्यायालय, आयोग आदि संदर्भों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त पटलों पर सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने राजस्व वसूली पर भी विशेष फोकस करने के समस्त अधिकारियों एवं राजस्व वसूली से जुड़े हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए और कहा कि 50 लाख से अधिक की राजस्व वसूली के प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से समीक्षा की जाए तथा बकायेदारों के माध्यम से धनराशि जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि समस्त जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस संदर्भ में जो उनके यहां न्यायालय में वाद लंबित हैं उनमें त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निस्तारण करने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय में दायरे के अनुरूप समय बद्धता के साथ राजस्व वादों का निस्तारण करने भी के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दीपावली से पूर्व राजस्व तथा अन्य विभागों में सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को वेतन दिलाए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट संजय मिश्रा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा राजस्व के कर्मचारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ