एटीएम तोडकर पैसे चोरी करने वाले दो शातिर किस्म के अपराधी गिरफ्तार
नोएडा | दिनांक 17.10.2019 को कस्बा सूरजपुर मे प्रातः 05.00 बजे के लगभग मोहन मन्दिर वाली गली में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को लोहे की छेनी व ईट मारकर तोडकर पैसे चोरी कर लिए गये थे। बैंक कर्मचारियो को बुलाकर मशीन चैक करायी गया तो 12,000 रूपये कम पाये गये। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 1592/19 धारा 380.427.461 भादवि पजीकृंत किया गया।
दिनांक 18.10.2019 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना मे शामिल दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कस्बा सूरजपुर में स्थित मोहन मन्दिर वाली गली में एक्सीस बैंक का एटीएम तोडकर चोरी किये गये 9000 रुपये व लोहे की एक छेनी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि उन्होने दिनांक 17.10.2019 की सुबह मोहन मन्दिर वाली गली में एक एटीएम मशीन को एक लोहे की छेनी से तोडकर 12000 रुपये चुराये थे तथा और पैसे चुराना चाह रहे थे की तभी पुलिस की गाडी का सायरन सुनकर मौके से भाग गये थे। दोनो अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1-मन्नु शर्मा पुत्र सुनील शर्मा नि0- ग्राम राजाहरी थाना परैया जिला गया बिहार हाल पता किरायेदार कस्बा सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
2-अभिषेक शर्मा पुत्र सुनील शर्मा नि0- ग्राम राजाहरी थाना परैया जिला गया बिहार हाल पता किरायेदार ग्राम देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 1592/19 धारा 380.427.461.411 भादवि थाना सूरजपुर जीबीएन
बरामदगी का विवरण
1-मन्नु शर्मा-5000 रुपये व एक लोहे की छेनी बरामद
2-अभिषेक शर्मा-4000 रुपये बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 श्री विकास यादव
2.उ0नि0 श्री देवकी नन्दन
3. है0का0 139 रामधन
4.का0-872 ब्रजेश
5-का0-1567 सन्तकुमार
उपरोक्त पुलिस टीम के कर्मचारियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो-दो हजार रूपये का पुरूस्कार दिया गया।
0 टिप्पणियाँ