दीपावली के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कर संकल्पित
खास बातें -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
---कई स्थानों पर खराब मिठाइयों को कराया गया नष्ट लिए गए नमूने, बाजारों में मची खलबली
नोएडा | जनपद गौतम बुध नगर में दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध मिठाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बी एन सिंह के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बालेंदु वर्मा, एस के सिंह एवं आरपी गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण द्वारा अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत श्री बीकानेर स्वीट का निरीक्षण कर खोया, काजू बर्फी बनाने हेतु तैयार पेस्ट और खोया बर्फी का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। मौके पर उपस्थित चासनी में कीट आदि के पाए जाने के कारण लगभग 250 केजी चासनी मूल्य लगभग 10,000 और 20 पैकेट सोन पापड़ी कीमत लगभग 5000 को मौके पर नष्ट कराया गया।
इसके पश्चात बीकानेर स्वीट का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा लगभग 50 किलो रसगुल्ला कीमत ₹9500 को खाने हेतु उचित ना पाए जाने पर नष्ट कराया गया। उप जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से सभी मिठाई विक्रेताओं में खलबली मच गई और बाजार बंद हो गया। उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई है कि मिठाई एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर इसी प्रकार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी नमूनों को तत्काल प्रयोगशाला में प्रेषित किया जा रहा है जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । सहायक आयुक्त खाद्य मेरठ मंडल के नेतृत्व में दूसरी टीम द्वारा सेक्टर 63 स्थित हल्दीराम फैक्ट्री एवं सेक्टर 57 स्थित बीकानेरवाला की निर्माण इकाई का निरीक्षण कर बेसन एवं रसकदम मिठाई का नमूना संग्रह किया गया ।
तीसरी टीम द्वारा एनटीपीसी चौकी दादरी पर पुलिस बल के साथ जनपद संभल से लाए जा रहे पनीर का निरीक्षण कर पनीर के चार नमूने संग्रहित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली पर पर सभी खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से संचालित रहेगा। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
0 टिप्पणियाँ