दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम उपरालसी में गांव में स्वच्छता, जल बचाओ एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए रैली का किया गया |
नोएडा | राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन एवं जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम उपरालसी में स्कूली बच्चों एवं पंचायत राज विभाग के स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा रैली का आयोजन करते हुए स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान, जल शक्ति अभियान, जल बचाओ अभियान, जल संचयन एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने का संदेश ग्रामीणों को दिया गया ताकि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सभी ग्रामों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
आयोजित महत्वपूर्ण रैली में स्कूली बच्चों, अध्यापक गण एवं स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति तथा जल बचाओ के संदर्भ में प्रेरित किया गया। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ