Ad Code

Responsive Advertisement

आरएचएएम ने रोज पब्लिक स्कूल में निशुल्क दी 600 सेनेटरी नैपकिन

 


आरएचएएम ने रोज पब्लिक स्कूल में निशुल्क दी 600 सेनेटरी नैपकिन


नोएडा | संकल्प स्वास्थ्य जागरूकता अभियान (आरएचएएम) के तत्वावधान में शुक्रवार को सेक्टर-7 हरौला नोएडा स्थित रोज पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं व अध्यापिकाओं को 600 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरित की गई। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा सिटी, दिल्ली ईस्टएंड व आरएचएएम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को नैपकिन के प्रयोग करने से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान आवश्यकता होने पर स्कूल को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं संकल्प स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत जून 2020 तक एक लाख निशुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटी जाएगी।



इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ नोएडा सिटी की अध्यक्ष रचना सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेनेटरी नैपकिन महिलाओं की अनिवार्य जरूरतों में से एक है। इसका कोई विकल्प नहीं हो सकता। मासिक धर्म के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए ही नहीं स्वच्छता की दृष्टि से भी सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना जरूरी है। इसके लिए जागरूक होना जरूरी है। नए सेनेटरी नैपकिन लगाने से पहले उस भाग को हमेशा साफ करें। इस भाग को साफ करने के लिए किसी तरह के साबुन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करते समय इन बातों का ख्याल रखें और खुद भी स्वस्थ रहें और इसके कारण किसी भी तरह के संक्रमण को न फैलने दें।



 संकल्प स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के चेयर डा.धीरज भार्गव ने कहा कि सभी को महिला स्वास्थ्य के प्रति सोचना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जून 2020 तक एक लाख निशुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटी जाएगी। अभियान के तहत इसी पर काम किया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों में अब तक कई सेनेटरी नैपकिन वैडिंग मशीन भी लगाई जा चुकी है। इसके अलावा स्कूलों को निशुल्क नैपकिन दी जा ही है।


इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ नोएडा सिटी की पूर्व अध्यक्ष सुनीता व सचिव हरविंदर सिंह, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्टएंड के अध्यक्ष अनिल छाबरा व सचिव दयानंद शर्मा के अलावा रोज पब्लिक स्कूल से सुनीता गहलौत, दयानंद शर्मा सहित स्कूल का समस्त स्टाॅफ व छात्राएं मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ