जिलाधिकारी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते समय गिरे..
वाराणसी | बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह गुरुवार की दोपहर दीवार के साथ ही आ गिरे जिसकी वजह से एनडीआरएफ के एक जवान सहित दो लोग चोटिल हाे गए। हादसे के दौरान जिलाधिकारी भी स्वयं दीवार के साथ बाढ़ के पानी में जा गिरे वहीं इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने मदद कर सभी को तुरंत निकाल लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट न लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रहे थे. इस दौरान वो एक मकान में फसें लोगो को राहत सामग्री देने के लिए घर की छत पर चढ़ गए. राहत सामग्री देने के लिए वो दीवार के सहारे नाव की तरफ झुके ही थे कि दीवार गंगा की तरफ भरभरा कर गिर गई. हालांकि एनडीआरएफ की नाव खड़ी होने के कारण जिलाधिकारी उसी के ऊपर गिरे|
सिंह ने गिरने के बाद भी खुद की परवाह नहीं की और गिरते ही वे खड़े हो गए. इसके बाद उनके साथ गिरे अन्य लोगों को वह बचाने लगे. उन्होंने तत्काल उन पर गिरे पत्थर और ईंटों को हटाया और सभी का हाल जाना |
|
सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वाइरल
जिलाधिकारी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो वहां नाव पर मौजूद किसी ने अपनी मोबाइल से बना लिया |अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | आपको बता दें वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से आस-पास के 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. यही नहीं शहर के कई इलाकों में भी पानी भर गया है. नतीजन 1200 से अधिक परिवारों को पलायन करना पड़ा है|
0 टिप्पणियाँ