Ad Code

Responsive Advertisement

ग़ौर संस ने 14 th ऐवनू जी सी 2 के निवासियो और बिल्डर के बीच हुई मीटिंग

ग़ौर संस ने 14 th ऐवनू जी सी 2 के निवासियो और बिल्डर के बीच हुई मीटिंग


 


नोएडा | बढ़े हुए मेंटेनेंनस को लेकर  ग़ौर संस ने 14 th ऐवनू जी सी 2 के निवासियो और बिल्डर के बीच हुई  मीटिंग , इस से पहले ग़ौर संस से निवासियो को ईमेल जारी करते हुए सूचित किया कि 1 सितम्बर 2019 से मेंटेनेंस की राशि एक रुपये से बढ़ा के दो रुपया प्रति स्क्वेर फ़िट बढ़ा दी जाएगी। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी 60 परसेंट कंस्ट्रक्शन चल रहा है और मूलभूत सुविधाएँ जैसे की स्विमिंग पूल , क्लब , किड्स प्ले एरिया की सुविधाएँ ठीक से नहीं है जबकि सिक्योरिटी की व्यवस्था भी चरमराई हुई है जिसके विरोध में लास्ट सन्डे को धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन ग़ौर संस का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। 



आज क़रीब सत्तर से ज़्यादा निवासियों ने गौड़ संस के एजीएम राहुल त्यागी के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि छह महीने तक कोई मेंटेनेंस नहीं बढ़ाया जाएगा और छः महीने के बाद फिर बैठकर देखा जाएगा कि सोसायटी किस हालत में है कि उनकी मेंटेनेंस बढ़ाने के  फ़ैसले पर  दोबारा विचार विमर्श किया जाएगा फ़िलहाल मेंटेनेंस बढ़ाने का प्रस्ताव रोक दिया गया है। 



निवासियो द्वारा बिल्डर की शिकायत बाइअर असोसीएशन की संस्था नेफोमा से की गयी थी। नेफोमा टीम के अध्यक्ष अनु खान ने बताया कि बिल्डर मनमाने ढंग से अतिरिक्त बोझ निवासियो के ऊपर डाल रहा है , जबकि प्रोजेक्ट में तमामो ख़ामियाँ है   और बिल्डर अपनी ज़िम्मेदारियों  बच  रहा है।  


रंजन त्यागी ने बताया की बिल्डर ने अभी तक सॉसाययटी में पूरा काम नहीं किया है बेसिक सुविधाओं के लिए लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है  इसके बाद इस तरह की डिमांड करना अनुचित है। 
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की लगभग सभी बिल्डर बाइअर से जानबूझ कर आधे अधूरे प्राजेक्ट्स के रख रखाव के नाम पर अनुचित डिमांड कर रहे है जो ठीक नही है जिसका हम विरोध करते है। 



ग़ौर सिटी 14th ऐवनू की मीटिंग में बिल्डर की तरफ़ से  राहुल त्यागी ए॰जी॰एम॰ ग़ौर संस  और रेज़िडेंट  की तरफ़ से रंजन त्यागी, के॰सी॰ ग़ौर , प्रभात, अनिल बिनोद व अन्य निवासियो ने भाग लिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ