Ad Code

Responsive Advertisement

एम्स एग्जाम 2019 में 8 वीं रैंक हासिल करने वाले राघव दुबे ने बताई अपनी स्ट्रेटेजी 

एम्स एग्जाम 2019 में 8 वीं रैंक हासिल करने वाले राघव दुबे ने बताई अपनी स्ट्रेटेजी 


नोएडा | एम्स एग्जाम 2019 में 8 वीं रैंक और नीट एग्जाम 2019 में AIR 10 हासिल करने वाले राघव दुबे बता रहे हैं अपनी एम्स और नीट की स्ट्रेटेजी | राघव  बता रहें हैं कि आपको कैसे तैयारी करनी चाहिए और टाइम मैनजमेंट कैसे करना चाहिए ताकि आप दोनों एग्जाम से टॉप रैंक हासिल कर सकें |



एम्स रिजल्ट में ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल करने वाले होशंगाबाद के राघव दुबे कहते हैं कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से ही तैयारी की। राघव का मानना है कि दूसरी अन्य किताबों की मदद लेना वक्त की बर्बादी है। राधव ने नीट परीक्षा-2019 में 10वीं रैंक हासिल की थी। राघव के पिता हर्षित दुबे बिजनेसमैन और मां रश्मि होममेकर हैं। 


राघव ने कोटा में जाकर तैयारी की। वह कहते हैं कि कोटा जाकर तैयारी का मकसद एम्स के एग्जाम को क्रेक करना था। वह बताते हैं कि राेजाना 7-8 घंटे स्टडी करता था। फोकस हमेशा एनसीईआरटी की किताबों पर रखा। कारण यह है कि एनसीईआरटी की किताबें इतनी सरल होती हैं कि इनसे विषय को आसानी से समझने में मदद मिलती है। 



राघव का मानना है कि स्टूडेंट्स अक्सर कोर्स के बाहर की किताबें तलाशते हैं और उन्हें समझने का प्रयास करते हैं। इसमें काफी टाइम वेस्ट हो जाता है। इस कारण वह एग्जाम में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ