Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली- एनसीआर में आज ऑटो-टैक्सी की हड़ताल


दिल्ली- एनसीआर में आज ऑटो-टैक्सी की हड़ताल





 




दिल्ली में नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आज कई  ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया है । इस हड़ताल का मिलाजुला असर नजर आ रहा है । कहीं ज्यादा असर तो कहीं पर कुछ गाड़ियां चलती नजर जरूर आ रही है।  लोग इस हड़ताल से परेशान है उन्हें ऑटो नहीं मिल रहे हैं न ही दूसरे व्हीकल मिल रहे हैं ।



यदि कोई ऑटो चालक या कैब ड्राइवर अपनी कैब को लेकर चलता है तो उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसे रोक दिया जाता है । जगह-जगह पर ऑटो चलाने वाले लोग और यूनियनों से जुड़े दूसरे लोग सड़कों पर हैं और दूसरी गाड़ियों को भी रोक रहे हैं।  दिल्ली के मुकरबा चौक पर भी ऑटो स्टैंड के पास सुबह से ही सभी ऑटो चालकों ने अपने ऑटो को दीवार की तरफ उल्टा मुंह कर कर लगा दिया।  



सड़क की तरह फोटो का मुंह नहीं किया उनका संकेत है कि आज ऑटो हड़ताल पर है।  यहां ऑटो स्टैंड पर प्रीपेड बूथ तो खुला है लेकिन कोई ऑटो जाने के लिए तैयार नहीं है । इन लोगों का कहना है कि कई राज्य सरकारों नए मोटर व्हीकल एक्ट का  विरोध कर रही है।   दिल्ली में केजरीवाल सरकार को भी चाहिए कि वह केंद्र के इस एक्ट का विरोध करें और इसे दिल्ली में लागू ना करें।  इसलिए यह लोग केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों का ही विरोध जता रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ