दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली | रविवार की सुबह दिल्ली के अक्षरधाम के पास के इलाके गोलियों के तड़तड़ाहत से गूंज उठी। दरअसल, रविवार को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फाररिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई।
हालांकि बदमाश पुलिस को चकमा देकर गीता कालोनी की तरफ भाग गए. हालांकि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है |
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकने की भी कोशिश की | हालांकि बदमाश सफेद रंग की कार को लेकर फरार हो गए | फिलहाल ईस्ट रेंज दिल्ली मे पुलिस अलर्ट कर दिया गया है और बदमाशों की तेजी से तलाश की जा रही है |
0 टिप्पणियाँ