Ad Code

Responsive Advertisement

जैगुआर फुटबॉल क्लब द्वारा पुरुष एवं महिला सीनियर डिवीजन फुटबाल टीम का चयन

जैगुआर फुटबॉल क्लब द्वारा पुरुष एवं महिला सीनियर डिवीजन फुटबाल टीम का चयन



 


नोएडा। जैगुआर फुटबॉल क्लब द्वारा पुरुष एवं महिला सीनियर डिवीजन फुटबाल टीम का चयन आगामी दिल्ली सोकर्स एसोसिएशन द्वारा किये जाने वाले दिल्ली लीग 2019-20 के लिये रविवार दिनाँक 28/7/2019 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे महर्षि यूनिवर्सिटी  टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट सेक्टर 110 में ओर शाम 4.30 से 6.30 बजे डीसीए जेसीओ क्लब ए ब्लॉक डिफेंस कॉलोनी दिल्ली मे ओपन ट्रायल लिए जा रहे है।


 



प्रबंधक कर्नल बिशन दत्त ने बताया कि वर्ष 2019-20 की सीनियर डिवीज़न टीम के ओपन ट्रायल लिए जा रहे हैं जिसमे बिना किसी रजिस्टेशन फीस के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन आगामी लीग के लिए किया जा रहा है । पुरुष और महिलाएं दोनो टीमो के लिए ट्रॉयल फ्री है जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8929046933 एवं 9811159505 पर इछुक अभ्यर्थी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सीनियर डिवीज़न हेतु उम्र की कोई सीमा नही रखी गई है। ओपन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभावान फुटबाल खिलाड़ियों को मौका देना है जो आगामी सीनियर डिवीज़न टूर्नामेंट मे अपनी प्रतिभा दिखा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ