Ad Code

Responsive Advertisement

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board)में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट


नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board )क्लास 12 th का का रिजल्ट घोषित हो चूका है। सीबीएसई रिजल्ट में हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla)  और करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) ने टॉप (top) किया है । इस बार लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। लड़कियों ने साबित कर दिया है हम किसी से कम नहीं है । हंसिका और करिश्मा दोनों ने एक साथ सीबीएसई में टॉप करके 500 में से 499 marks लायी हैं ।


https://cityandolannews.page/3do_TV.html


 


https://cityandolannews.page/elsXCG.html


जानकारी के लिए बता दें, इस बार लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.70 जबकि लड़कों का 79.40 रिजल्ट रहा। इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 13 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।


ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं


- CBSE results सेक्शन में - CBSE Class 10 Results, CBSE Class 12 results लिंक पर क्लिक करें


- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें


 - 'Click for CBSE Results' लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें
 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ