नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने कागजों वाला गिरोह का किया भांडा फोड़,पुलिस हत्थे चढ़े 7 आरोपी
नोएडा | नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने 7 शातिर जालसाज गैंग का भांडा फोड़ किया है ।पुलिस इनके पास से कई दस्तावेज बरामद किया है । थाना फेस 3 पुलिस ने सैक्टर 71 जनता फ्लैट के सामने पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।
https://cityandolannews.page/m6mTgI.html
पुलिस गिरफत में खड़े ये शातिर किस्म के जालसाज गैंग है ।मिंटो में दस्तावेज के साथ खेल के कामियाबी हासिल कर लेते है ।मगर कहा जाता है ना, कानून के हाथ लम्बे होते है, कभी ना कभी पुलिस के हथ्थे चढ़ना तो पड़ेंगा ही आज ये गैंग पुलिस के हाथ चढ़ गया ।
https://cityandolannews.page/A-Aew3.html
पुलिस के मुताबिक़ , थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 07 शातिर जालसाज/धोखाधडी करने वाले अभियुक्तों को सैक्टर 71 जनता फ्लैट के सामने पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 05 फर्जी मार्कशीट, 06 फर्जी आधार कार्ड, 05 फर्जी अन्य प्रमाण पत्र, 01 लैपटाॅप, 01 सीपीयू, 01 टीएफटी, 01 स्कैनर/प्रिन्टर तथा 01 लैमिनेटर बरामद हुये है।
https://cityandolannews.page/A-Aew3.html
अभियुक्तगण शातिर किस्म जालसाज व धोखाधडी कर फर्जी दस्तावेज तैयाार/आई डी/ ड्राईविग लाइसेंस तैयार करना । दिनांक 12.05.2019 को थाना फेस 3 की चैकी गढी चैखण्डी नोएडा के पवन कुमार वर्मा पुत्र राम मोहन वर्मा नि0 सैक्टर 71 ब्लाक सी 194 गेट नं0 03 लाॅयन्स वर्क फोर्स द्वारा उसकी कम्पनी में फर्जी दस्तावेज दिखाकर नौकरी पाने के सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर मु0अ0स0 548/19 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम श्रीनिवास व 06 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था।
0 टिप्पणियाँ