नोएडा फेज 2 होजरी कंपलेक्स स्थित कंपनी में सरिया गिरने से युवक की मौत
नोएडा | नोएडा के फेज 2 होजरी कंपलेक्स में कंपनी के ऊपर से सरिया गिरने से युवक घायल हो गया, जहाँ उपचार के दौरान 22 साल के राकेश की मौत हो गई । पुलिस को इसकी जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची, मौके पर पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस घटना की पूछ ताछ करने में लगी है ।
Demo Pic
https://cityandolannews.page/dR8Vh5.html
पुलिस द्वारा प्रेस नोट --आज दिनाँक 19-5-19 को होजरी काम्प्लेक्स B 41 में मजदूर राकेश पुत्र देवदत्त उम्र 22 वर्ष नि0 धनासिया ,अररिया, बिहार शौच क्रिया करके बाहर निकल रहा था तो उसी समय निर्माणाधीन साइट से लोहे का पाइप राकेश के सिर पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया परंतु रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई । इस संबंध मृतक के गांव के ही चंदन पुत्र बिलू की तहरीर पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ