Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा में रेव पार्टी (Rave Party ) पर पुलिस का छापा (POLICE RAID), 31 लड़कियां समेत, 192 लोग गिरफ्तार

नोएडा में रेव पार्टी (Rave Party ) पर  पुलिस का छापा (POLICE RAID), 31 लड़कियां समेत, 192  लोग गिरफ्तार



नोएडा | नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 135 (NOIDA SECTOR 135)  में फार्म हाउस (FARM HOUSE) में चल रहे रेव पार्टी के दौरान एसएसपी(SSP) व् पुलिस की टीम ने छापा मारा । मिली जानकारी के अनुसार , रेव पार्टी में 161 लड़के और 31 लड़के लड़कियां नशा करते हुए पाए गए,पुलिस ने कुल192 लोग को गिरफ्तार किया है | रेव पार्टी (Rave Party )में हुक्का अन्य मादक पदार्थ व दिल्ली, हरियाणा की शराब पिलाई जा रही थी।


https://cityandolannews.page/Mlm2nd.html



पुलिस सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक़,एसएसपी नोएडा (SSP NOIDA) के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात नोएडा के एक फार्म हाउस में छापा मारा। जहां चोरी-छिपे रेव पार्टी (REVE PARTY) चल रही थी। इस पार्टी में हुक्का अन्य मादक पदार्थ व दिल्ली, हरियाणा की शराब पिलाई जा रही थी, इनके पास आबकारी विभाग से परमिशन से कोई परमिशन नहीं थी । मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर, नोएडा एसएसपी ने पुलिस फाॅर्स लेकर रेड की ,मौके पर पुलिस ने लड़के- लड़कियों को रेव पार्टी में नशा करते हुए पाया । पुलिस ने तत्काल में रेव पार्टी से 161 लड़के और 31 लड़के लड़कियां को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार सभी लड़के और लड़कियों को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में रखा गया है।



https://cityandolannews.page/tI9suo.html



बताया जा रहा है नोएडा पुलिस (NOIDA POLICE) ने फार्म हाउस के मालिक अमित त्यागी को भी गिरफ्तार किया है ।फिलहाल, बताया जा रहा है पुलिस को आशंका है ओर भी जुड़े किसी पार्टी के नेता का हाथ, पुलिस जांच के रही है ।


https://cityandolannews.page/icJENM.html



गौरतलब है कि मुंबई (MUMBAI)और दिल्‍ली(DELHI) जैसे महानगरों के बाद रेव पार्टी का कल्‍चर नॉएडा और आसपास के तेजी से विकसित हो रहे शहरों में बढ़ रहा है। इन रेव पार्टियों के आयोजन में राजनेताओं के अलावा कई रसूखदार लोगों की मिलीभगत होती है। जिसमें बढ़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं। बीते दिनों देश में रेव पार्टी से जुड़े कई मामले सामने आये हैं जिनमें सैकड़ों की तादात में लड़के और लड़कियों की गिरफ़्तारी की हुई है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ