नोएडा एसटीएफ (NOIDA STF) ने 50 हज़ार इनामिया हरेन्द्र खड़खड़ी बदमाश सहित 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
ग़ाज़ियाबाद | उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी है । लगातार अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज रही है । नोएडा एसटीएफ (NOIDA STF) की यूनिट ने थाना साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद की संयुक्त टीम के साथ थाना साहिबाबाद (Sahibabad Police Station)
अंतर्गत बाद मुठभेड़ में 50,000 रुपये के इनामिया कुख्यात अपराधी हरेन्द्र खड़खड़ी ग़ाज़ियाबाद सहित 3 बदमाशों गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
https://cityandolannews.page/U_JqIm.html
नोएडा एसटीएफ के मुताबिक़, 50,000 रुपये के इनामिया कुख्यात अपराधी हरेन्द्र खड़खड़ी (Harendra) ग़ाज़ियाबाद सहित 3 अभियुक्तों को यूपी एसटीफ (UP STF) की नॉएडा यूनिट (NOIDA STF UNIT) और थाना साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद(Ghaziabad) की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 5-5-19 को थाना साहिबाबाद अंतर्गत बाद मुठभेड़ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हरेन्द्र खड़खड़ी पर हत्या के 8 अभियोगों सहित क़रीब 25 से अधिक मुक़दमे पंजीकृत है । वर्तमान में ये मनोज इमिलिया गैंग के साथ काम कर रहा था और दिनांक 12-3-19 को थाना एकोटेक 3 , ग्रेटर नॉएडा अंतर्गत एसटीफ के साथ हुई मुठभेड़ में हरेन्द्र अपने साथी मनोज इमिलिया के साथ मौक़े से भागने में सफल हो गया था जबकि इसका साथी और 25,000 का इनामिया पवन बागपुर, ग्रेटर नॉएडा सहित 6 अभियुक्तों को भारी मात्रा में हथियार , कारतूस और एक फ़ोर्टूनर कार व बुलिट प्रूफ़ स्कोर्पीओ कार के साथ गिरफ़्तार किया गया था।
इनके पास से एक ऑर्डिनेन्स फ़ैक्टरी की बनी रिवाल्वर , एक 32 बोर की पिस्टल , एक 315 बोर का सीएमपी, काफ़ी कारतूस और क्रेटा कार बरामद हुई है ।
https://cityandolannews.page/NVSqyV.html
वर्तमान में हरेन्द्र खड़खड़ी मनोज इमिलिया के साथ गैंग बनाकर एनसीआर की कई कम्पनियों में डरा धमका कर ठेके लेना और विवादित सम्पतियों में आर्थिक लाभ के लिए भय दिखाकर दख़ल देने जैसे आपराधिक गतिविधियों में सलिम्पत है
0 टिप्पणियाँ